छत्तीसगढ़
रायपुर समेत छह शहरों में पटाखों पर प्रतिबंध
रायपुर। छत्तीसगढ़ सरकार ने शीत ऋतु को ध्यान में रखते हुए छह शहरों में दो माह के लिए पटाखा फोड़ने पर रोक लगा दी है। ऐसा करने के पीछे मकसद वायु प्रदूषण कम करना है। रायपुर समेत बिलासपुर,भिलाई, दुर्ग, रायगढ़ एवं कोरबा में यह नियम आज एक दिसंबर से लागू हो गया है। यह नियम दिसंबर व जनवरी में लागू रहेगा। पर्यावरण विभाग व्दारा प्रदूषण निवारण नियंत्रण अधिनियम 1981 की धारा 19 (5) में प्रदत्त शक्तियों का प्रयोग करते हुए शासन ने यह सख्त निर्णय लिया है। इस आदेश में छूट देते हुए 24 दिसंबर क्रिसमस तथा 31 दिसंबर नया साल पर रात 11.55 से 12.30 बजे तक आतिशबाजी की छूट दी गई है।