नक्सलियों का पीएलजी सप्ताह शुरु
रायपुर। नक्सलियों का पीएलजी सप्ताह रविवार से शुरु हो गया। उल्लेखनीय है कि पीपुल्स लिबरेशन ऑफ गुरिल्ला आर्मी इस सप्ताह को स्थापना सप्ताह के रूप में मनाती है। नक्सलियों ने सप्ताह मनाने की सूचना दो दिन पहले बस्तर के ग्रामीण क्षेत्रों में बैनर पोस्टर लगाकर दे दी थी। पर्चे भी बांटे थे। 30 नवंबर की रात में गढ़चिरौली के पास एटापल्ली में नक्सलियों ने जमकर उत्पात मचाया। वहां प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना में लगे 16 वाहनों को आग के हवाले कर दिया। करीब 3 करोड़ की क्षति बताई जा रही है। बहरहाल पुलिस प्रशासन पीएलजीए सप्ताह को लेकर पूरी तरह सतर्क है। बस्तर डीआईजी रतनलाल डांगी का कहना है- वर्ष 2018 में सुरक्षा बलों की आक्रामकता के चलते नक्सलियों का पांच दशक के इतिहास में सबसे बड़ा नुकसान हुआ है। मुठभेड़ में सुरक्षा बल जिस तरह पूरी ताकत के साथ लड़ते नजर आया उससे सर्वाधिक नुकसान केडर वाले नक्सलियों का हुआ है। फोर्स शहरी क्षेत्रों में सक्रिय रहने वाले नक्सलियों पर भी शिकंजा कसने में कामयाब रही है।