छत्तीसगढ़
रायपुर : एयरपोर्ट पर खड़े बांग्लादेशी विमान का किराया जा पहुंचा एक करोड़
रायपुर। स्वामी विवेकानंद विमानतल में 1200 से अधिक दिनों से खड़े बांग्लादेशी फ्लाइट का किराया एक करोड़ पहुंच गया है। इस फ्लाइट को वापस भेजने की कवायद अब और तेज हो गई है। बताया जा रहा है कि रायपुर विमानतल ने एक बार फिर से बांग्लादेशी कंपनी को फ्लाइट को ले जाने के लिए पत्र भेजा है। अभी तक कंपनी की ओर से कोई जवाब नहीं आया है। अगर कंपनी ने ध्यान नहीं दिया तो इस फ्लाइट को यहां से कोलकाता विमानतल भेजने का प्रयास किया जाएगा।
विमानन अधिकारियों के अनुसार इस फ्लाइट के कारण दूसरे विमानों को खड़ा करने में परेशानी हो रही थी। इसलिए रनवे विस्तार के दौरान जुलाई में जब इस कंपनी के एक अधिकारी आए थे तब लगभग 40 मिनट की मशक्कत के बाद फ्लाइट को 300 मीटर पश्चिम दिशा में खिसकाया गया था।