रायपुर। नेता प्रतिपक्ष एवं अम्बिकापुर विधानसभा क्षेत्र के कांग्रेस प्रत्याशी टी.एस. सिंहदेव ने कहा है कि मतदान के बाद स्ट्रांग रूम में रखी ईवीएम मशीनों की सूरक्षा पर प्रश्न चिन्ह लग गया है। प्रतिबंध के बावजूद अलग-अलग स्थानों पर स्ट्रांग रूम में सेंधमारी की घटनाएं हो रहीं, जो कि गहन चिंता का विषय है।
एक बयान में नेता प्रतिपक्ष टी.एस. सिंहदेव ने कहा कि निर्वाचन संहिता के अनुसार इलेक्ट्रानिक उपकरण स्ट्रांग रूम के आसपास पूर्णतः प्रतिबंधित है। 4 दिसंबर को बेमेतरा जिला अंतर्गत स्ट्रांग रूम परिसर में बीएसएफ के जवान को लेपटॉप का उपयोग करते पाया गया। जबकि उक्त क्षेत्र में किसी भी तरह के इलेक्ट्रानिक्स उपकरण का इस्तेमाल प्रतिबंधित है। उस दोषी जवान को हटाया जाए व उसके विरुद्ध नियमानुसार कार्रवाई हो। 27 नवंबर को धमतरी के लाइवलीहुड कॉलेज स्थित स्ट्रांग रूम में एक जिम्मेदार अधिकारी 4 लोगों के साथ लैपटॉप व अन्य उपकरण लिए करीब तीन घंटे तक नियम विरुद्ध वहां रहा। इसी प्रकार बलौदाबाजार के स्ट्रांग रूम के पीछे के हिस्से में संदिग्ध लोगों का आवाजाही देखी गई। सिंहदेव ने कहा कि बेमेतरा एवं धमतरी समेत अन्य स्थानों पर स्ट्रांग रूम में सेंधमारी की जो घटनाएं हुई हैं उसे निर्वाचन आयोग व राज्य सरकार तत्काल गंभीरता से लेते हुए कार्रवाई करे।