रायपुर। भाजपा चुनाव विधि सेल प्रभारी नरेश गुप्ता ने कांग्रेस पार्टी द्वारा उच्च न्यायालय में याचिका लगाने पर प्रतिक्रिया में कहा कि कांग्रेस पार्टी उच्च न्यायालय गई है यह उसका लोकतांत्रिक अधिकार है। इस पर हमें कुछ नहीं कहना, लेकिन उच्च न्यायालय में जाने के बाद अब कांग्रेस पार्टी को ईवीएम को लेकर अनर्गल प्रलाप बंद कर देना चाहिए। न्यायालय के निर्णय का इंतजार करना चाहिए। गुप्ता ने कहा कि कुछ समय पहले जनहित में दायर याचिका को सर्वोच्च न्यायालय ने खारिज किया और बैलेट पेपर से नहीं ईवीएम मशीन से ही चुनाव जारी रहेंगे तय हुआ। अब छत्तीसगढ़ में कांग्रेस पार्टी उच्च न्यायालय गई है जिसका स्वागत है। अब कांग्रेस पार्टी के नेता अपना बेसुरा राग बंद कर दें और न्यायालय की व्यवस्था का इंतजार करें जिससे छत्तीसगढ़ की जनता को कांग्रेसी बयानबाजी से मुक्ति मिले।