KORBA DAKAITI KAND | सौम्या चौरसिया कनेक्शन के बाद पुलिस अलर्ट मोड पर …

कोरबा, 14 नवंबर 2025। बालको थाना क्षेत्र के ग्राम तराईडांड में मंगलवार रात हुई डकैती की वारदात ने पूरे प्रदेश का ध्यान अपनी ओर खींचा है। डकैतों ने किसान शत्रुघन दास और उनके परिवार को बंधक बनाकर उनके घर की पूजा स्थली, बाथरूम और अन्य स्थानों पर खुदाई की। उन्हें संदेह था कि पूर्व सीएम की करीबी सौम्या चौरसिया के छिपाए हुए करोड़ों रुपए परिवार के घर में रखे गए हैं।
डकैतों ने परिवार से पैसे के ठिकाने का खुलासा करने की धमकी दी, लेकिन जब कोई धन नहीं मिला, तो उन्होंने घर की आलमारी और पेटियों को तोड़कर डेढ़ लाख रुपए नकद, सोने-चांदी के जेवरात और राशन दुकान का सामान लूटकर फरार हो गए।
पीड़ित परिवार का सौम्या चौरसिया से जुड़ाव यह है कि शत्रुघन दास की बेटी बबीता बचपन में सौम्या चौरसिया के घर पर पढ़ाई करती रही। डकैतों को संदेह था कि पैसे भी इसी कारण परिवार के घर में छिपाए गए होंगे।
एसपी सिद्धार्थ तिवारी ने चार टीमों में 40 पुलिसकर्मियों को इस मामले की जांच के लिए लगाया है। पुलिस साइबर सेल के साथ-साथ क्षेत्र में अलग-अलग स्तर पर पूछताछ कर रही है। अधिकारियों के अनुसार, इस डकैती में स्थानीय लोगों की मिलीभगत की संभावना है। जांच में परिवार के सभी सदस्यों से बयान दर्ज किए जा रहे हैं और सौम्या चौरसिया से जुड़े कनेक्शन की पड़ताल की जा रही है।



