chhattisgarhhindi newsछत्तीसगढ़
CG NEWS | उपसरपंच 36 घंटे से लापता, 7 संदेही हिरासत में …

सक्ती। छत्तीसगढ़ के सक्ती जिले से ग्राम पंचायत करही के उपसरपंच महेंद्र बघेल रहस्यमयी तरीके से लापता हो गए हैं। वे 6 सितंबर की रात करीब 10 बजे से घर नहीं लौटे हैं। परिजनों और ग्रामीणों ने काफी तलाश की, लेकिन कोई सुराग नहीं मिलने पर बिर्रा थाना में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई गई।
पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए 6 से 7 संदेहियों को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू की है। बावजूद इसके 36 घंटे बीत जाने के बाद भी उपसरपंच का कोई पता नहीं चल सका है।
ग्रामीणों ने अनहोनी की आशंका जताई है और पुलिस से त्वरित कार्रवाई की मांग की है। फिलहाल पुलिस जांच में जुटी हुई है और उपसरपंच की तलाश तेज कर दी गई है।



