Bijapur Naxal Attack: बीजापुर में नक्सलियों का खूनी तांडव, 12 ग्रामीणों का किया अपहरण, 3 की हत्या, कई को पीटा
Bijapur Naxal Attack: छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले से नक्सल हिंसा की एक और दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। नक्सलियों ने बीजापुर...
Bijapur Naxal Attack: छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले से नक्सल हिंसा की एक और दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। नक्सलियों ने बीजापुर थाना क्षेत्र के पेद्दाकोरमा गांव से 12 ग्रामीणों का अपहरण कर लिया और उनमें से तीन को बेरहमी से मौत के घाट उतार दिया। इस घटना के बाद से गांव में भय और दहशत का माहौल पसरा हुआ है।
जंगल में ले जाकर की गई हत्या
स्थानीय सूत्रों के अनुसार, नक्सलियों ने अपहृत सभी ग्रामीणों को गांव से उठाकर जंगल की ओर ले गए। वहीं पर तीन ग्रामीणों – जग्गू मोडियाम, अनिल मंडावी और सोमा मोडियाम की निर्मम हत्या कर दी गई। घटना की खबर मिलते ही ग्रामीणों में डर का माहौल फैल गया है और लोग घरों से बाहर निकलने से कतरा रहे हैं।
अन्य ग्रामीणों के साथ की गई मारपीट
हत्या के अलावा नक्सलियों ने अपहरण किए गए अन्य ग्रामीणों के साथ भी क्रूरता दिखाई। करीब 7 ग्रामीणों को बुरी तरह पीटा गया, जिससे वे गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। हालांकि कुछ ग्रामीणों को बाद में छोड़ दिया गया, लेकिन उनके साथ की गई मारपीट ने पूरे गांव को सदमे में डाल दिया है।
पुलिस मौके के लिए रवाना
घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस ने सक्रियता दिखाई और टीम को घटना स्थल की ओर रवाना किया गया है। फिलहाल इलाके में सुरक्षा बलों की गश्त बढ़ा दी गई है और आसपास के क्षेत्रों में भी तलाशी अभियान चलाया जा रहा है।
ग्रामीणों में डर का माहौल
इस हिंसक वारदात के बाद पेद्दाकोरमा समेत आस-पास के गांवों में भी दहशत फैल गई है। ग्रामीणों का कहना है कि उन्हें लगातार नक्सलियों के डर में जीना पड़ रहा है और अब वे अपनी सुरक्षा को लेकर बेहद चिंतित हैं। प्रशासन से ग्रामीणों ने सुरक्षा व्यवस्था कड़ी करने की मांग की है।
नक्सल गतिविधियों पर फिर सवाल
यह घटना एक बार फिर से यह सवाल खड़ा करती है कि नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में आम नागरिकों की सुरक्षा को लेकर कितनी गंभीरता बरती जा रही है। पिछले कुछ महीनों में नक्सली घटनाओं में वृद्धि देखी गई है, जिससे सरकार और सुरक्षा एजेंसियों के सामने चुनौती और बढ़ गई है।
फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी है और इलाके में अलर्ट जारी कर दिया गया है। ग्रामीणों से भी सतर्क रहने और संदिग्ध गतिविधियों की सूचना तुरंत देने की अपील की गई है।



