रायपुर। छत्तीसगढ़ मुख्यमंत्री पद के चारों दावेदारों की अर्जेन्ट मिटिंग सुबह दस बजे वरिष्ठ कांग्रेस नेता श्रीमती सोनिया गांधी के बंगले दस जनपथ दिल्ली में बुलाई गई है। माना जा रहा है सीएम का नाम फाइनल करने में श्रीमती सोनिया गांधी की अहम भूमिका हो सकती है।
उल्लेखनीय है कि छ्त्तीसगढ़ के साथ मध्यप्रदेश व राजस्थान के भी चुनाव हुए। कांग्रेस राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी को मध्यप्रदेश एवं राजस्थान के लिए मुख्यमंत्री का नाम तय करने उतनी मशक्कत नहीं करनी पड़ी जितनी छत्तीसगढ़ के लिए करनी पड़ रही है। कल छत्तीसगढ़ के लिए नाम तय करने राहुल गांधी ने मुख्यमंत्री पद के चारों दावेदार भूपेश बघेल, टी.एस. सिंहदेव, डॉ. चरणदास महंत एवं ताम्रध्वज साहू के साथ लंबी बैठक की, फिर भी किसी तरह की घोषणा नहीं हो सकी। कल शाम में दिल्ली से केवल इतने संकेत मिले की मुख्यमंत्री पिछड़ा वर्ग से हो सकता है। यही कारण है कि कल रात में भूपेश बघेल के गांव में जमकर पटाखे भी फूटे। बहरहाल दिल्ली के नेताओं ने जो भी नाम सोच रखा हो उस पर अभी कोहरा छाया हुआ है। माना जा रहा दस बजे श्रीमती सोनिया गांधी के निवास में जो बैठक होने जा रही है उसके बाद ही नाम पर से धुंध छंटेगी। बैठक में राहुल गांधी, आब्जर्वर मल्लिकार्जुन खड़गे, पार्टी महासचिव पी.एल. पुनिया एवं सीएम पद के चारों दावेदार मौजूद रहेंगे।