छत्तीसगढ़

मुख्यमंत्री ने कहा- भू माफियाओं और सूदखोरों को न बख्शें

रायपुर। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने आज शाम मंत्रालय (महानदी भवन ) में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग में संभागीय कमिश्नरों को जिलों में नामांतरण ,बंटवारे और सीमांकन के मामलों का युद्ध स्तर पर निराकरण करने के निर्देश दिए।
मुख्यमंत्री ने कहा कि भू -माफियाओं और सूदखोरों पर सख़्त कार्रवाई हो। बघेल ने कहा – विशेष रूप से  भिलाई नगर जैसे औद्योगिक शहरों में वहां  के मेहनतकश श्रमिकों को सूदखोरों के चंगुल से बचाए रखने के लिए सूदखोरों पर कड़ी कार्रवाई की जाए ।
वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग में मंत्री द्वय टी एस सिंहदेव और  ताम्रध्वज साहू , मुख्य सचिव अजय सिंह और अन्य वरिष्ठ अधिकारी भी मौजूद थे । मुख्यमंत्री ने कलेक्टरों से कहा कि जनप्रतिनिधियों के सम्मान का पूरा ध्यान रखें ।
विरोधी दलों के सांसद ,विधायक भी अगर आपके पास कोई ज्ञापन आदि लेकर आएं तो सम्मानपूर्वक खड़े होकर उनका ज्ञापन लीजिए । जनहित के  किसी भी विषय पर जिला कलेक्टर मुझसे निःसंकोच चर्चा करें ।

Related Articles

Back to top button