Mock Drill News: पाकिस्तान से सटे राज्यों में कल शाम होगी मॉक ड्रिल, क्या फिर कुछ बड़ा होने वाला है?
Mock Drill News: भारत और पाकिस्तान के बीच बढ़ते तनाव के मद्देनजर, पाकिस्तान से सटे भारतीय राज्यों - जम्मू-कश्मीर, गुजरात, पंजाब और राजस्थान...
28, May, 2025 | Mock Drill News: भारत और पाकिस्तान के बीच बढ़ते तनाव के मद्देनजर, पाकिस्तान से सटे भारतीय राज्यों – जम्मू-कश्मीर, गुजरात, पंजाब और राजस्थान में कल यानी गुरुवार शाम को एक बड़ी मॉक ड्रिल का आयोजन किया जाएगा। इन राज्यों के निवासियों से विशेष रूप से सतर्क रहने की अपील की गई है।
यह मॉक ड्रिल 7 मई को देश के 244 जिलों में हुई राष्ट्रव्यापी मॉक ड्रिल के बाद हो रही है, जिसमें नागरिकों को हवाई हमले जैसी आपात स्थितियों में खुद को बचाने का प्रशिक्षण दिया गया था। इसका मुख्य उद्देश्य युद्ध जैसी स्थिति में लोगों की सुरक्षा सुनिश्चित करना है।
पृष्ठभूमि: ऑपरेशन सिंदूर और बढ़ते तनाव
देश में ऐसी मॉक ड्रिल आखिरी बार 1971 के भारत-पाकिस्तान युद्ध के दौरान हुई थी। वर्तमान में तनाव की जड़ 22 अप्रैल को हुए पहलगाम आतंकी हमले में है, जिसमें 26 पर्यटकों की हत्या कर दी गई थी। इसके जवाब में, भारत ने 7 मई को पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर (PoK) और पाकिस्तान में मौजूद 9 आतंकी ठिकानों पर एयरस्ट्राइक की थी, जिसमें सेना ने 100 आतंकियों को मार गिराया था। इस ऑपरेशन को ‘ऑपरेशन सिंदूर’ नाम दिया गया था। हालांकि, 10 मई की शाम 5 बजे से सीजफायर पर सहमति बनी थी, लेकिन पाकिस्तान लगातार उकसावे वाले बयान दे रहा है।
मॉक ड्रिल और ब्लैकआउट एक्सरसाइज क्या है?
- मॉक ड्रिल: यह एक प्रकार का ‘अभ्यास’ है जिसमें यह देखा जाता है कि एयरस्ट्राइक या बम हमले जैसी आपात स्थिति में आम लोग और प्रशासन कितनी जल्दी और प्रभावी ढंग से प्रतिक्रिया देते हैं।
- ब्लैकआउट एक्सरसाइज: इसमें एक निश्चित समय के लिए पूरे इलाके की लाइटें बंद कर दी जाती हैं। इसका उद्देश्य यह दिखाना है कि यदि दुश्मन देश हमला करे तो अंधेरे में इलाके को कैसे सुरक्षित रखा जा सकता है, जिससे दुश्मन को निशाना साधने में मुश्किल होती है।
7 मई को देश के 25 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के 244 शहरों में 12 मिनट की ब्लैकआउट एक्सरसाइज की गई थी। गृह मंत्रालय ने इन शहरों को ‘सिविल डिफेंस डिस्ट्रिक्ट’ के तौर पर सूचीबद्ध किया था। इन जिलों को उनकी संवेदनशीलता के आधार पर तीन श्रेणियों में बांटा गया है: कैटेगरी 1 में 13 सबसे संवेदनशील जिले (जैसे उत्तर प्रदेश का बुलंदशहर, नरौरा न्यूक्लियर प्लांट के कारण), कैटेगरी 2 में 201 जिले और कैटेगरी 3 में 45 जिले शामिल हैं। इन अभ्यासों के दौरान लोगों, कर्मचारियों और छात्रों को आपात स्थिति में बचाव और निकासी के तरीके सिखाए गए थे।
राजस्थान में विशेष तैयारी:
केंद्र सरकार के निर्देश के बाद राजस्थान में मॉक ड्रिल को लेकर तैयारियां शुरू हो गई हैं। मॉक ड्रिल के दौरान सायरन बजेंगे और आपातकालीन व्यवस्थाओं की जांच की जाएगी। पाकिस्तानी सीमा से सटे जिलों में मॉक ड्रिल के लिए विशेष तैयारियां की जा रही हैं।



