रायपुर। पूर्व मुख्यमंत्री अजीत जोगी ने विधानसभा चुनाव सम्पन्न होने के बाद आज पहली बार मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि छत्तीसगढ़ के इतिहास में पहली बार भारत के निर्वाचन आयोग द्वारा एक क्षेत्रीय पार्टी को मान्यता मिली है।
हमारे गठबंधन ने 7 सीटें जीतीं। अकलतरा, चंदरपुर और तखतपुर जैसी 7 अन्य सीटों में बहुत कम अंतर से दूसरे स्थान पर रही। 15 सीटों में हमारे उम्मीदवारों को 30% से ज्यादा वोट मिला।
कम से कम 11 में से २ लोकसभा सीटों में- जाँजगीर और बिलासपुर- हमारे पास दोनों राष्ट्रीय दलों की तुलना में अधिक वोट शेयर हैं। कुल मिलाकर, अब हमें राज्य के लगभग 14% मतदाताओं का प्रतिनिधित्व करने का अवसर मिला है।
यह एक पार्टी के लिए कोई छोटी उपलब्धि नहीं है- जिसे 2 साल से भी कम समय पहले बनाया गया था। जिसे केवल दो महीने पहले उसका चुनाव चिन्ह मिला था। जिसके पास दोनों राष्ट्रीय पार्टियों, जिनके पास हजारों करोड़ों रुपए का फ़ंड है की तूलना में ख़ुद के कोई संसाधन भी नहीं थे।
हमारे गठबंधन के अधिकांश उम्मीदवारों ने कुछ लाख रुपए से कम के बेहद कम बजट पर चुनाव लड़ा।
अगर सत्तारूढ़ बीजेपी केवल 14 सीटें लेकर पूरी तरह ध्वस्त नहीं हो जाती, और छत्तीसगढ़ में भी अन्य दो राज्यों एमपी और राजस्थान की तरह सम्माजनक स्थिति में रहती, तो हमारे गठबंधन ने निश्चित रूप से सरकार के गठन में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई होती।
वास्तविकता यह है कि छत्तीसगढ़ की 80% सीटों में मुक़ाबला त्रिकोणी नहीं रहा: यह “सत्ता” और “जनता” के बीच सीधी प्रतियोगिता थी। चूंकि राज्य के लोगों ने इसके पहले कभी भी तीसरे विकल्प को नहीं देखा था, इसलिए उन्होंने कांग्रेस को भाजपा का एकमात्र व्यवहारिक विकल्प के रूप में देखकर उसे वोट दिया।
यहां तक कि बीजेपी के मूल मतदाता भी कांग्रेस को बड़े पैमाने में स्थानांतरित हो गए जिसके चलते कांग्रेस के अधिकांश उम्मीदवारों ने 35,000 वोटों से अधिक मार्जिन से जीत हासिल की!
अजीत जोगी ने कहा कि असल में अब भी ज्यादातर मतदाता कांग्रेस के साथ जोगी की पहचान करते हैं क्योंकि हमारी पार्टी का नाम ‘जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ जे’ है। इस संबंध में, सर्वप्रथम हमें भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस पार्टी से अपने आप की अलग पहचान स्थापित करने के लिए और ठोस कदम उठाने की जरूरत है।
दूसरा, हमें बस्तर और सरगुजा संभागों में नए सिरे से शुरुआत करने की जरूरत है, जहां, हमारी कड़ी मेहनत के बावजूद, हम कोई महत्वपूर्ण प्रभाव नहीं डाल पाए। तीसरा, हम एक गैर-कांग्रेस गैर-बीजेपी गठबंधन के हिस्से के रूप में बीएसपी की राष्ट्रीय अध्यक्ष बहन मायावती के साथ मिलकर राज्य की सभी 11 लोकसभा सीटों में छत्तीसगढ़ के लोगों को राष्ट्रीय राजनीति में सशक्त आवाज देने के स्पष्ट उद्देश्य के साथ चुनाव लड़ेंगे।
चौथा, हम अपने उम्मीदवारों को इस साल के अंत में होने वाले सभी स्थानीय नगरी निकाय और पंचायत चुनावों में भी मैदान में उतारेंगे। पाँचवा, हमारा गठबंधन सहयोगी सीपीआई और एआईटीयूसी के साथ मिलकर, राज्य में श्रमिकों के आंदोलन को मजबूत करने और असंगठित क्षेत्र तक विस्तारित करने के लिए अथक रूप से काम करेगा। हम छात्रों को राजनीतिक मुख्यधारा में लाने के लिए राज्य में सभी छात्र संगठन चुनावों में भाग लेंगे।
हम अपने पार्टी को राज्यव्यापी सर्व-समावेशी लोगों के आंदोलन में बदलने के लिए अथक रूप से काम करेंगे जो छत्तीसगढ़ के सभी लोगों की उम्मीदों और आकांक्षाओं- जिन्हें हमारे सर्वोच्च नेता के 14-बिन्दु शपथ पत्र में हम उल्लेखित कर चुके हैं- पर खरा उतरे।
हमें एहसास है कि भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस को मुख्य रूप से ऋण माफ़ी के वादे पर वोट दिया गया है और उनके नेता ने ऐसा करने के लिए 10 दिनों का समय तय किया है। उन्होंने पूरे राज्य में शराब बंदी लागू करने और सभी सरकारी नौकरियों के नियमितकरण का वादा भी किया है।
राज्य की पहली और एकमात्र मान्यता प्राप्त क्षेत्रीय विपक्षी दल के रूप में, यह देखना हमारा सबसे बड़ा कर्तव्य होगा कि उपरोक्त सभी वादों को घोषित समय सीमा के भीतर पूरा करा जाए। उस हद तक, हम नई सरकार को हर सम्भव सहयोग करेंगे।
हमारे लिए बहुत गर्व का विषय है कि अब पहली बार छत्तीसगढ़ में मान्यता प्राप्त क्षेत्रीय पार्टी का जन्म हो चुका है। जिन्होंने कहा कि राज्य में एक क्षेत्रीय पार्टी के लिए कोई जगह नहीं थी, वे सब गलत साबित हुए है।
जिस लक्ष्य को लेकर स्वर्गीय खुबचंद बघेल (1970-80), स्वर्गीय विद्या चरण शुक्ला (2002-4) और स्वर्गीय तारचंद साहू (2008-12) ने इतनी मेहनत करने के बावजूद सफलता प्राप्त नहीं कर सके, उसे हमने चुनाव चिन्ह मिलने के लगभग दो महीने की छोटी अवधि में प्राप्त कर लिया है।
हमारे द्वारा जीती अधिकांश सीटों में कांग्रेस के पक्ष में जबरदस्त लहर के बावजूद उसके प्रत्याशी तीसरे स्थान पर ही रहे। बावजूद इसके महागठबंधन द्वारा जीती गयी 7 में से 5 सीटों पर न केवल कांग्रेस प्रत्याशी तीसरे स्थान पर रहे बल्कि तीन सीटों पर तो कांग्रेस के प्रत्याशी जमानत भी नहीं बचा पाए। निःसन्देह छत्तीसगढ़ की जनता ने आगामी चुनावों के लिए हमारी पार्टी की एक मजबूत नींव तैयार कर दी है।