छत्तीसगढ़
कमल विहार योजना के विस्तार पर लगी रोक,, अब नहीं होगा योजना का विस्तार, मंत्री ने की घोषणा
रायपुर। कमल विहार योजना के विस्तार पर ग्रहण लग गया है। वन मंत्री मोहम्मद अकबर ने गुरुवार को विधानसभा में इस बात की घोषणा की। उन्होंने कहा कि अब राज्य में इस योजना का विस्तार नहीं होगा। उन्होंने साफ किया कि पहले से चल रही योजना जारी रहेगी लेकिन इसका विस्तार नहीं किया जाएगा। इसके साथ ही वन मंत्री ने आज विधानसभा में कई घोषणाएं की। उन्होंने कहा कि अब राज्य में राशन कार्डों का युक्तिकरण किया जाएगा। साथ ही यह भी कहा कि राशन कार्ड के हिसाब से 65 लाख परिवारों को 35 किलो चावल दिया जाएगा। इसके लिए बजट में राशि का प्रावधान भी किया गया है।