चीन की यूनिवर्सिटी ने रद्द किया आमिर खान का कार्यक्रम, जाने कारण
बीजिंग। चीन की एक यूनिवर्सिटी ने अपने कैंपस में होने वाले बॉलीवुड अभिनेता आमिर खान के एक कार्यक्रम को रद कर दिया। यूनिवर्सिटी का कहना है कि आयोजकों ने इसके लिए पहले से कोई अनुमति नहीं ली थी। आमिर अपनी फिल्म ‘ठग्स ऑफ हिदुस्तान’ के प्रचार के लिए इन दिनों चीन में हैं।
उनकी यह फिल्म अगले सप्ताह चीन में रिलीज होने वाली है। इसी सिलसिले में प्रशंसकों से मिलने का उनका कार्यक्रम सोमवार को ग्वांग्झू की गुआंगदोंग यूनिवर्सिटी ऑफ फाइनेंस एंड इकोनॉमिक्स में होने वाला था।
चीन के सरकारी अखबार ग्लोबल टाइम्स ने यूनिवर्सिटी के एक कर्मचारी के हवाले से बताया कि कार्यक्रम के दिन तक यूनिवर्सिटी को इस आयोजन की कोई सूचना नहीं थी।
सोशल मीडिया के जरिये सिर्फ छात्रों के एक समूह को कार्यक्रम की जानकारी दी गई थी। यूनिवर्सिटी के इस कदम के बाद फैन मीट कार्यक्रम कैंपस के करीब स्थित एक होटल में आयोजित किया गया।