काबुल : सरकारी परिसर में आतंकी हमला, 32 की मौत
काबुल। काबुल स्थित सरकारी परिसर में सोमवार को बंदूकधारियों के आत्मघाती आतंकी हमले में 43 लोगों की मौत हो गई। कई घंटों तक चले इस हमले में 11 अन्य लोग घायल हुए हैं। आंतरिक मंत्रालय के प्रवक्ता नजीब दानिश ने बताया कि सुरक्षा बलों की जवाबी कार्रवाई में चार हमलावर मारे गए।
इससे पहले गृह मंत्रालय के उपप्रवक्ता नसरत फहीमी ने बताया कि बंदूकधारियों ने जिस सरकारी परिसर को निशाना बनाया, उसमें लोक निर्माण मंत्रालय, श्रम मंत्रालय, सामाजिक मामले, शहीद और विकलांग कल्याण मंत्रालयों के कार्यालय स्थित हैं। अभी तक किसी ने हमले की जिम्मेदारी नहीं ली है।
बता दें कि इससे पहले 28 नवंबर को काबुल में इसी तरह का बड़ा हमला हुआ था। उस दिन तालिबान आतंकियों ने ब्रिटिश सुरक्षा फर्म जी4एस के परिसर के बाहर एक वाहन में बम विस्फोट किया था, जिसमें कम से कम 10 लोगों की मौत हो गई थी।