GAZA PEACE EFFORTS | ग़ज़ा शांति पहल पर मोदी का समर्थन, ट्रंप के नेतृत्व की सराहना

नई दिल्ली, 4 अक्टूबर 2025। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ग़ज़ा में शांति की दिशा में अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के नेतृत्व में किए जा रहे प्रयासों का स्वागत किया है। उन्होंने कहा कि भारत ऐसे सभी अंतरराष्ट्रीय प्रयासों का दृढ़ता से समर्थन करता रहेगा जो स्थायी और न्यायपूर्ण शांति स्थापित करने के लिए किए जा रहे हैं।
प्रधानमंत्री मोदी ने शनिवार को एक्स (पूर्व ट्विटर) पर लिखा, “ग़ज़ा में शांति की दिशा में निर्णायक प्रगति के लिए हम राष्ट्रपति ट्रंप के नेतृत्व का स्वागत करते हैं। बंधकों की रिहाई का संकेत एक महत्वपूर्ण क़दम है। भारत स्थायी और न्यायपूर्ण शांति की दिशा में सभी प्रयासों का समर्थन करता रहेगा।”
इस बीच, हमास ने ग़ज़ा में अमेरिकी शांति योजना पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा है कि वह बचे हुए सभी इसराइली बंधकों की रिहाई पर सहमत है, लेकिन योजना के कुछ प्रमुख बिंदुओं पर बातचीत की आवश्यकता है।
हमास की इस प्रतिक्रिया के बाद अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने ग़ज़ा में शांति का समर्थन करने वाले सभी देशों, विशेष रूप से भारत, को धन्यवाद दिया है।
वहीं, इसराइली प्रधानमंत्री बिन्यामिन नेतन्याहू ने भी बयान जारी कर कहा है कि उनका देश अमेरिकी शांति योजना के पहले चरण को लागू करने की तैयारी कर रहा है।
ग़ौरतलब है कि पिछले कई महीनों से ग़ज़ा क्षेत्र में इसराइल-हमास संघर्ष के कारण स्थिति गंभीर बनी हुई थी। ट्रंप प्रशासन की नई शांति पहल को इस दिशा में एक संभावित “टर्निंग पॉइंट” माना जा रहा है।



