CG BREAKING | छत्तीसगढ़ में बिजली बिल माफ!

रायपुर, 4 अगस्त 2025। छत्तीसगढ़ सरकार ने राज्य के लाखों घरेलू उपभोक्ताओं को बड़ी राहत देते हुए नई बिजली बिल छूट योजना लागू कर दी है। यह योजना 1 अगस्त 2025 से प्रभाव में आ गई है, जिसके तहत 100 यूनिट तक बिजली खपत करने वाले उपभोक्ताओं को पूरी तरह से बिल माफ किया जाएगा।
सरकारी आदेश के मुताबिक, 400 यूनिट तक बिजली खपत करने वाले उपभोक्ताओं को भी आंशिक राहत मिलेगी। यानी 100 यूनिट तक बिल जीरो, और 100 से 400 यूनिट तक उपयोग पर सब्सिडी रेट से भुगतान करना होगा।
यह सुविधा सिर्फ उन उपभोक्ताओं को मिलेगी जिन्होंने 11 अगस्त 2023 तक विद्युत कनेक्शन लिया है। सरकार के अनुसार, इस योजना पर 78,000 करोड़ रुपये तक की सब्सिडी का अनुमान है, जो राज्य के गरीब, निम्न और मध्यम वर्गीय परिवारों को प्रत्यक्ष रूप से राहत देगी।

नई योजना की एक और बड़ी विशेषता यह है कि इसमें पहली बार फ्यूल प्राइस और पावर पर्चेस एडजस्टमेंट सरचार्ज को भी माफ किया गया है। इसके अलावा, 50 यूनिट से कम बिजली खपत करने वाले उपभोक्ताओं को भी अलग से विशेष छूट दी गई है।
ऊर्जा विभाग ने यह भी बताया है कि शुरुआती क्रियान्वयन में आ रही तकनीकी दिक्कतों को दूर करने के लिए अलग से दिशानिर्देश जल्द जारी किए जाएंगे।
यह योजना छत्तीसगढ़ में बिजली बिल सुधार की दिशा में एक बड़ा और ऐतिहासिक कदम माना जा रहा है।



