छत्तीसगढ़राजनीती

मुख्यमंत्री का दुर्ग, बालोद व जांजगीर चाम्पा जिले में धुआंधार दौरा कार्यक्रम

रायपुर। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल कल 29 दिसम्बर को दुर्ग जिले की पाटन तहसील और रविवार 30 दिसम्बर को जांजगीर-चांपा, बालोद और दुर्ग जिले में आयोजित विभिन्न कार्यक्रमों में शामिल होंगे।
मुख्यमंत्री श्री बघेल निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार 29 दिसम्बर को दोपहर 1.20 बजे रायपुर से हेलीकाॅप्टर द्वारा रवाना होकर 1.40 बजे दुर्ग जिले के विकासखण्ड मुख्यालय पाटन पहुंचेंगे और वहां से कार द्वारा दो बजे ग्राम कौही पहुंचकर मंदिर में पूजा-अर्चना करेंगे।
बघेल अपरान्ह 2.30 बजे ग्राम निपानी में मानस गायन प्रतियोगिता के कार्यक्रम में और शाम चार बजे ग्राम पतोरा में हनुमान जयंती के कार्यक्रम में शामिल होंगे। श्री बघेल शाम 5.20 बजे भिलाई पहुंचेंगे।
 
मुख्यमंत्री अगले दिन 30 दिसम्बर को भिलाई से दोपहर 12.05 बजे हेलीकाॅप्टर द्वारा रवाना होकर जांजगीर-चांपा जिले के ग्राम जैतखाम केरा रोड पहुंचेंगे और वहां गुरू घासीदास जयंती समारोह तथा दोपहर 1.20 बजे सर्व सतनामी समाज एवं अधिकारी-कर्मचारी संघ के कार्यक्रम में शामिल होंगे।
बघेल दोपहर 2.30 बजे हेलीकाॅप्टर द्वारा बालोद जिले के तहसील मुख्यालय गुण्डरदेही पहुंचकर वहां गुरूघासी दास जयंती समारोह में शामिल होंगे। मुख्यमंत्री अपरान्ह तीन बजे हेलीकाॅप्टर द्वारा पाटन पहुंचेंगे और वहां शहीद वीर नारायण सिंह जयंती समारोह में शामिल होंगे। बघेल शाम 4.50 बजे कार द्वारा ग्राम चंगोरी पहुंचकर मनवा कुर्मी समाज के अधिवेशन में शामिल होंगे।
मुख्यमंत्री शाम 6.10 बजे ग्राम कसही (तहसील-पाटन) में और 6.50 बजे ग्राम औसर में स्थानीय कार्यक्रम में शामिल होने के बाद रात्रि आठ बजे भिलाई (जिला-दुर्ग) पहुंचेंगे। 

Related Articles

Back to top button