2 मिनट में 41 साल के फ्लॉयड मेवेदर ने जीते 62 करोड़ रुपए
साइतामा। अमेरिका के दिग्गज मुक्केबाज फ्लॉयड मेवेदर ने संन्यास से वापसी करते हुए यहां एक प्रदर्शनी मुक्केबाजी मैच में जापानी किक बॉक्सर तेनशिन नासुकावा को करारी शिकस्त दी। 20 वर्षीय तेनशिन पेशेवर किकबॉक्सिंग और मिक्सड मार्शल आर्ट्स में अपराजेय रहे हैं। मेवेदर ने मात्र 139 सेकंड में यह मुकाबला जीता और उन्हें 9 मिलियन डॉलर (लगभग 62 करोड़ रुपए) मिले।
मेवेदर के खिलाफ वे पहले राउंड में ही तीन बार रिंग में गिर पड़े, जिससे उनके कॉर्नर से सफेद टॉवेल रिंग में फेंककर मैच छोड़ना पड़ा। यह मुकाबला महज दो मिनटों में ही खत्म हो गया। हालांकि इसमें कोई रैफरी नहीं थे, लेकिन यह मुकाबला केवल मुक्कों से ही लड़ा गया। मेवेदर ने अंतिम मुकाबला 16 महीने पहले कोनोर मॅक्ग्रेगोर से खेला था। मेवेदर ने बाद में अपनी ट्रॉफी तेनशिन को भेंट की।
मेवेदर ने जीत के बाद कहा, यह मुकाबला इंटरटेनमेंट के लिए था, हमने इसका पूरा आनंद उठाया। जापानी फैंस चाहते थे कि ऐसा मुकाबला हो, इसलिए मैं भी राजी हो गया। मैं अभी भी रिटायर हूं और मेरा रिकॉर्ड 50-0 है। तेनशिन महान चैंपियन हैं।