RAIPUR DRUG BUST | न्यू ईयर से पहले रायपुर में ड्रग्स तस्करों पर शिकंजा

रायपुर। रायपुर में न्यू ईयर ईव से पहले पुलिस ने ड्रग्स तस्करी के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए दो अलग-अलग मामलों में MDMA और चिट्टा (हेरोइन) सप्लाई करने वाले आरोपियों को गिरफ्तार किया है। दोनों ही आरोपी नए साल की पार्टियों में नशीले पदार्थ खपाने की फिराक में थे।
पहले मामले में क्राइम ब्रांच की टीम ने 25 ग्राम MDMA ड्रग्स के साथ एक अंतर्राज्यीय तस्कर को पकड़ा है। आरोपी की पहचान कैलाश विश्नोई के रूप में हुई है, जो जोधपुर (राजस्थान) का रहने वाला बताया जा रहा है। पुलिस के मुताबिक जब्त MDMA की बाजार कीमत करीब 25 लाख रुपये है। पूछताछ में सप्लाई और रिसीव ट्रेल का भी खुलासा हुआ है। इस कार्रवाई के दौरान आरोपी का एक साथी शिवदास गोदारा मौके से फरार हो गया, जिसकी तलाश जारी है। पंडरी थाना में NDPS एक्ट के तहत FIR दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है। पुलिस ने संकेत दिए हैं कि इस मामले में और भी गिरफ्तारियां हो सकती हैं।

दूसरे मामले में एण्टी क्राइम एंड साइबर यूनिट और टिकरापारा थाना पुलिस की संयुक्त टीम ने चिट्टा (हेरोइन) सप्लाई करने वाले आरोपी मनीष रोचलानी को गिरफ्तार किया है। पुलिस को सूचना मिली थी कि कमल विहार सेक्टर-04 स्थित शिव मंदिर के पास एक व्यक्ति नशीले पदार्थ के साथ खड़ा है और उसे खपाने की तैयारी में है। मौके पर पहुंची टीम ने आरोपी को पकड़कर तलाशी ली, जिसमें उसके पास से 18 ग्राम चिट्टा (हेरोइन) बरामद हुआ। जब्त नशे की कीमत करीब 3 लाख 60 हजार रुपये बताई जा रही है।
पूछताछ में मनीष रोचलानी ने बताया कि चिट्टा पंजाब से लाया गया था। आरोपी पहले भी लूट के एक मामले में जेल जा चुका है। टिकरापारा थाना में आरोपी के खिलाफ अपराध क्रमांक 1043/25, धारा 21(बी) नारकोटिक एक्ट के तहत केस दर्ज कर लिया गया है।
पुलिस का कहना है कि न्यू ईयर के मद्देनजर ड्रग्स सप्लाई करने वालों पर लगातार नजर रखी जा रही है और आगे भी सख्त कार्रवाई जारी रहेगी।



