रायपुर। गृह एवं धर्मस्व मंत्री ताम्रध्वज साहू के खिलाफ आज विधानसभा में लाए गए विशेषाधिकार हनन की सूचना पर चर्चा का अवसर नहीं दिए जाने पर विपक्षी भाजपा विधायकों ने हंगामा करते हुए सदन से वाक आउट किया।
भाजपा विधायक शिवरतन शर्मा ने कहा कि विधानसभा सत्र का नोटिफिकेशन जारी होने के बाद कोई भी मंत्री बाहर में किसी तरह की कोई घोषणा नहीं कर सकता लेकिन मंत्री ताम्रध्वज साहू ने राजिम कुम्भ पर ऐसा किया। इस पर मैंने विशेषाधिकार हनन की सूचना दी है, जिस पर चर्चा कराई जाए। विधानसभा अध्यक्ष डॉ चरणदास महंत ने कहा कि आपकी सूचना विलंब से 10 बजे प्राप्त हुई, अतः इस पर चर्चा नहीं कराई जा सकती।
भाजपा विधायक बृजमोहन अग्रवाल ने कहा अगर कोई सदस्य अपनी बात रखे तो सुना जाना चाहिए। नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक ने विशेषाधिकार की इस सूचना को स्वीकार करने का अनुरोध किया। विधानसभा अध्यक्ष ने स्पष्ट शब्दों में कहा कि सूचना स्वीकार करने योग्य नहीं है। सूचना अग्राह्य होने पर सारे भाजपा विधायक नारेबाजी करते हुए सदन से वाक आउट कर गए।