वर्ल्ड बैंक से मोदी सरकार के लिए आई खुशखबर, जीडीपी 7.3 रहने का अनुमान
भारत 2018-19 में दुनिया में सबसे तेजी से बढ़ती अर्थव्यवस्था वाला देश बना रहेगा
नई दिल्ली। वर्ल्ड बैंक से मोदी सरकार के लिए एक अच्छी खबर आई है। मंगलवार को वर्ल्ड बैंक की जारी रिपोर्ट में अनुमान लगाया है कि भारत 2018-19 में दुनिया में सबसे तेजी से बढ़ती अर्थव्यवस्था वाला देश बना रहेगा।
रिपोर्ट के मुताबिक चालू वित्त वर्ष (2018-19) के दौरान भारत का सकल घरेलू उत्पाद (जीडीपी) 7.3 प्रतिशत की दर से बढ़ेगा। दूसरी ओर भारत की तुलना में चीन का विकास दर 6.3 प्रतिशत ही रहने की उम्मीद है, जो 2018 में 6.5 रही थी। यह मोदी सरकार के लिए अच्छी खबर है, क्योंकि इस वर्ष लोकसभा के चुनाव भी होने हैं।
रिपोर्ट के अनुसार निवेश में तेजी आने और खपत के कारण उम्मीद है कि वित्त वर्ष 2018-2019 में भारत की जीडीपी 7.3 प्रतिशत रहेगी, जबकि 2019 और 2020 में वृद्धि के साथ 7.5 प्रतिशत हो जाएगी। भारत ने व्यापार रैंकिंग में काफी तेजी दर्ज की। भारत मजबूत है।
डार्कनिंग स्काइज’ की रिपोर्ट में यह भी कहा गया है कि इस वित्तीय वर्ष (2018-19) में अधिकांश देशों की अर्थव्यवस्थाओं की रफ्तार धीमी रहेगी, वहीं वस्तु एवं सेवा कर (जीएसटी) को लागू करने के मोदी सरकार के फैसले की वर्ल्ड बैंक द्वारा प्रशंसा की गई है।