छत्तीसगढ़

पुलिस प्रताड़ना से फुटबॉल प्लेयर ने की खुदकुशी,एस पी करें जांच

मृतक के पिता दीपक यादव ने हाईकोर्ट में याचिका लगाई थी

बिलासपुर।पुलिस की प्रताड़ना से त्रस्त फुटबॉल खिलाड़ी की आत्महत्या मामले की जांच हाईकोर्ट ने एसपी स्तर के अधिकारी से कराने के निर्देश डीजीपी को जारी किया है।
बलौदाबाजार जिले के कसडोल निवासी नेशनल स्तर के फुटबॉल खिलाड़ी आलोक यादव 17 वर्ष ने 24 सितम्बर 2017 को आत्महत्या कर ली थी। मृत्यु पूर्व लिखे अपने पत्र में उसने कहा था,कि युवक द्वारा उसके खिलाफ कसडोल थाने में झगड़े की रिपोर्ट लिखाए जाने के बाद से थाने में पदस्थ प्रधान आरक्षक ताराचंद रात्रे व आरक्षक टेमन साहू द्वारा उसे लगातार प्रताड़ित किया जा रहा था। मामले की रिपोर्ट थाने में दर्ज नहीं किए जाने पर मृतक के पिता दीपक यादव ने हाईकोर्ट में याचिका लगाई थी। हाईकोर्ट के निर्देश पर मामले की रिपोर्ट तो दर्ज कर ली गई,लेकिन एक साल बाद भी जांच शुरू नहीं करने पर मृतक के पिता ने हाईकोर्ट के समक्ष फिर से याचिका लगाई थी। हाईकोर्ट ने प्रकरण की सुनवाई के बाद खिलाड़ी की आत्महत्या मामले की जांच एसपी स्तर के अधिकारी से कराने के निर्देश डीजीपी को जारी किया है।

Related Articles

Back to top button