स्वंय को जनपद पंचायत का अधिकारी बताते हुए प्रधानमंत्री आवास योजना के नाम पर की गई ठगी,4 आरोपियों को किया गया गिरफ्तार
खरसिया पुलिस मामले की गंभीरता को देखते हुए तुरंत हरकत में आई व अपराधियों की पतासाजी शुरू की गई।
रायगढ़ / खरसिया के ग्राम बानीपाथर एवं करपीपाली के आवेदकों हेमलाल रौतिया व भारतराम कलार ने थाना आकर कहा कि अज्ञात व्यक्तियों द्वारा स्वंय को जनपद पंचायत का अधिकारी होना बताकर प्रधानमंत्री आवास हितग्राही सर्वे के नाम पर आधार नंबर लेकर मोबाईल से उनके निजी खातों से छल करते हुए, 10 हजार व 1900 रू. के आहरण की रिपोर्ट लिखाई गई। जिस पर प्रार्थी की निशान देही पर खरसिया पुलिस प्रधानमंत्री आवास योजना की गंभीरता को देखते हुए तुरंत हरकत में आई व अपराधियों की पतासाजी शुरू की गई।
थाना लैलूंगा खेत्र के 4 संदेहियों से हिकमा तमली से पूंछतांछ करने पर उनके द्वारा थम मार्फो मशीन एवं यूट्यूब में मौजूद विभिन्न साॅफ्टवेयरों का उपयोग कर थाना क्षेत्र लैलूंगा, जिला – जांजगीर चांपा, जिला – बलरामपुर, जिला – जशपुर के कई ग्रामों एवं थाना क्षेत्रों में प्रधानमंत्री आवास योजना के गरीब हितग्राहियों के साथ छल कर, लाखों रू. लूट लिए। जिसमें थाना क्षेत्र खरसिया के ग्राम बानीपाथर व करपीपाली सम्मिलत है।
घटना के आरोपीगण धर्मेन्द्र महंत, संजय तिर्की, बबलू उर्फ श्रवण महंत व चैतन कुमार यादव को गिरफ्तार कर न्याययिक रिमाण्ड में भेजा गया है।
अपराध में आपराधियों द्वारा प्रयोग मोटर सायकल, 15 एटीएम कार्ड, 5 नग मोबाईल, 3 नग थम मार्फो मशीन, एक कम्प्यूटर सेट, नगदी रकम करीब 5000 रूपये व घटना कारित कर प्राप्त किए गए रकम से खरीदी गई जेसीबी मशीन, एक बुलेट मोटर सायकल जप्त किया गया है।
घटना का पर्दाफाश करने में निरीक्षक ए.के. सिंह, उप निरीक्षक दुबे, सउनी बंजारे, प्र. आर. लक्ष्मीनारायण राठौर, शंकर सिंह क्षत्री, आरक्षक विशोप सिंह, प्रदीप तिवारी, उधो पटेल, अलकेश बेक, राजेश राठौर की भूमिका रही।