सड़क दुर्घटना में शिक्षिका मां की मौत, बेटी गंभीर
धमतरी : तेज रफ्तार मोटर साइकिल के चालक ने स्कूटी सवार शिक्षिका व उनकी बेटी को जबरदस्त ठोकर मार दी। दुर्घटना में मां की मौत हो गई। जबकि बेटी गंभीर रूप से घायल है। वहीं बाइक चालक की हालत भी नाजुक बनी हुई है।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार सीमावर्ती बालोद जिले के ग्राम पलारी निवासी शिक्षक पंचायत एलबी कामिन साहू (32) पत्नी योगेन्द्र साहू अपनी बेटी ईशा के साथ 11 जनवरी को सामान खरीदने स्कूटी में सवार होकर नगर पंचायत आमदी गई हुई थी। देर शाम को सामान खरीदकर मां-बेटी वापस घर लौट रही थी, तभी घर पहुंचने से कुछ दूर पहले तेज रफ्तार बाइक क्रमांक सीजी 05 आर 0827 के चालक ने अपने वाहन को लापरवाहीपूर्वक चलाते हुए स्कूटी सवार शिक्षिका व उनकी बेटी को जबरदस्त ठोकर मार दी। दुर्घटना में मां-बेटी व बाइक चालक तीनों गंभीर रूप से घायल हो गए। लोगों की मदद से तीनों को उपचार के लिए मसीही अस्पताल धमतरी लाया गया, जहां डॉक्टरों ने शिक्षिका कामिन साहू को मृत घोषित कर दिया। जबकि बेटी ईशा की गंभीर हालत को देखते हुए रायपुर रेफर किया गया है। वहीं चालक की भी स्थिति नाजुक बनी हुई है। पुलिस ने शव का पंचनामा पश्चात पोस्टमार्टम कराया। शव परिजनों को अंतिम संस्कार के लिए सौंप दिया। कंवर पुलिस चौकी मामले की जांच में जुट गई है। इधर घटना के बाद से गांव में शोक की लहर है।