कॉमेडियन भारती सिंह के घर आया नन्हा मेहमान

भारती के घर बेटे का जन्म हुआ है.भारती और हर्ष बेटे के जन्म से बेहद खुश हैं. कपल के फैंस भी इस गुड न्यूज के सामने आने के बाद से खुशी से झूम रहे हैं. भारती के लेटेस्ट पोस्ट से इस बात की जानकारी मिली है. बता दें कि शेयर की गई पोस्ट पर अर्जुन बिजलानी, जय भानुशाली, माही विज, विशाल सिंह के साथ ही जमकर सेलेब्स और फैंस कपल को बधाइयां दे रहे हैं.
काम के लिए भारती सिंह के डेडिकेशन के फैंस कायल हो रहे हैं. वीडियो में आप देख सकते हैं कि बेटे को जन्म देने से एक दिन पहले तक भारती सिंह सुपर एक्टिव थीं और काम कर रही थीं. भारती की हिम्मत और हौसले की फैंस जमकर सराहना कर रहे हैं.
भारती और हर्ष को हाल ही में उन अफवाहों का भी खंडन करना पड़ा था कि वह पहले ही एक बच्ची को जन्म दे चुकी हैं। भारती ने एक लाइव चैट के दौरान कहा, “मुझे बधाई देने वाले प्रियजनों से संदेश और कॉल आ रहे हैं। ऐसी खबर है कि मैंने एक बच्ची का स्वागत किया है। लेकिन यह सच नहीं है। मैं खतरा खतरा के सेट पर हूं। 15-20 मिनट का ब्रेक था। इसलिए मैंने लाइव आने का फैसला किया और स्पष्ट किया कि मैं अभी भी काम कर रही हूं। मुझे डर लग रहा है। नियत तारीख निकट है।”