तेंदुए की खाल के साथ दो आरोपी गिरफ्तार, एक आरोपी फरार…
खाल बेचने के फ़िराक में घूम रहे दो लोगों को पुलिस व वन विभाग की टीम ने गिरफ्तार किया
कांकेर : जिले के दुधावा डेम के पास तेंदुए की खाल बेचने के फ़िराक में घूम रहे दो लोगों को पुलिस व वन विभाग की टीम ने गिरफ्तार किया है. जबकि उनका एक साथी मौके से फरार होने में कामयाब रहा. गिरफ्तार किए गए दोनों आरोपी ओडिशा के रहने वाले है. आरोपियों के खिलाफ दुधावा चौकी में वन्य जीव संरक्षण अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है.