Chhattisgarh Weather Update: छत्तीसगढ़ में बदलने वाला है मौसम का मिजाज, तीन दिन बाद मिल सकती है गर्मी से राहत
Chhattisgarh Weather Update: छत्तीसगढ़ में भीषण गर्मी और उमस से परेशान लोगों के लिए राहत भरी खबर है। प्रदेश में अगले तीन दिनों के भीतर मौसम करवट ले सकता है। मौसम...
रायपुर। Chhattisgarh Weather Update: छत्तीसगढ़ में भीषण गर्मी और उमस से परेशान लोगों के लिए राहत भरी खबर है। प्रदेश में अगले तीन दिनों के भीतर मौसम करवट ले सकता है। मौसम विभाग के अनुसार तेज हवाओं और मेघगर्जना के साथ बारिश के आसार हैं। हालांकि अभी फिलहाल कई हिस्सों में तापमान तेजी से बढ़ रहा है, जिससे गर्मी चरम पर पहुंच गई है।
मानसून बस्तर में थमा, सिस्टम कमजोर होने से बारिश नहीं
इस बार मानसून ने बस्तर संभाग तक दस्तक दे दी है, लेकिन कमजोर मौसमी सिस्टम के कारण यह आगे नहीं बढ़ पा रहा है। नतीजतन, प्रदेश के कई हिस्सों में या तो हल्की बारिश हो रही है या फिर तेज धूप और भारी उमस ने लोगों को बेहाल कर दिया है।
रायपुर समेत कई शहरों में लगातार तापमान 40 डिग्री के पार बना हुआ है। राजधानी रायपुर में शनिवार को अधिकतम तापमान 41.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो प्रदेश में सबसे अधिक रहा। वहीं पेण्ड्रा रोड में सबसे कम न्यूनतम तापमान 24.2 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया।
तेज हवा और गरज-चमक के साथ हल्की बारिश की संभावना
मौसम विभाग के अनुसार, रविवार को प्रदेश के कुछ हिस्सों में हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है। वहीं कुछ जगहों पर 40 से 50 किमी प्रति घंटा की रफ्तार से तेज हवाएं चलने और मेघगर्जन की भी संभावना है। अगले तीन दिनों के भीतर इन गतिविधियों में और तेजी आने के आसार हैं।
मौसम वैज्ञानिकों के मुताबिक, आने वाले चार दिनों में अधिकतम तापमान में 2 से 4 डिग्री सेल्सियस तक की बढ़ोतरी हो सकती है। लेकिन इसके बाद मौसम में बदलाव के संकेत हैं, जो लोगों को गर्मी से राहत दे सकते हैं।
रायपुर में फिलहाल गर्मी का कहर जारी
राजधानी रायपुर में रविवार की सुबह से ही तेज धूप ने लोगों को परेशान कर रखा है। दिन के समय उमस और लू जैसे हालात बन सकते हैं। फिलहाल यहां मौसम साफ है और तापमान में गिरावट के संकेत अभी नहीं दिख रहे।
बीते 24 घंटे में कुछ इलाकों में हुई मामूली बारिश
प्रदेश के कुछ स्थानों पर पिछले 24 घंटों में हल्की बारिश रिकॉर्ड की गई है। हालांकि ज्यादातर जिलों में मौसम शुष्क बना रहा। बारिश न होने से फसलों और किसानों को भी नुकसान हो सकता है, ऐसे में लोगों की नजरें मानसून के आगे बढ़ने पर टिकी हैं।
अगर अगले तीन दिनों में मानसून सक्रिय होता है, तो छत्तीसगढ़ को उमस और तेज गर्मी से राहत मिल सकती है। तब तक लोगों को लू से बचने और सावधानी बरतने की जरूरत है।



