रायपुर। अपना विधायक चुनने प्रदेश के कृषि मंत्री बृजमोहन अग्रवाल ने आज सपरिवार मतदान किया। दोपहर 2 बजे वे अपने रामसागरपारा निवास से एमजी रोड स्थित गुजराती शिक्षण संस्थान पर उत्तर विधानसभा के लिए बने मतदान केंद्र पहुंचे। उनके साथ पहुंची माँ पिस्ता देवी, पिता रामजीलाल अग्रवाल, पत्नी सरिता अग्रवाल, भाई योगेश , बहु दिव्या एवं परिवार के अन्य 25 सदस्य। इस अवसर पर मीडिया से चर्चा करते हुए बृजमोहन अग्रवाल ने कहा कि लोकतंत्र में प्रदत्त अपने इस अधिकार का प्रयोग निश्चित रूप से करना चाहिए। हर पात्र व्यक्ति जब मतदान में हिस्सा लेगा तभी लोकतंत्र मजबूत बनेगा।
Related Articles

Kanger Valley National Park: बस्तर की जैव विविधता को मिला वैश्विक सम्मान, यूनेस्को की तदर्थ सूची में शामिल
3 mins ago

Unique Holi of Gariaband: गौ पद लेने की परंपरा और यज्ञ की राख से होली खेलने की अनूठी परंपरा
1 hour ago