छत्तीसगढ़

इतने पदों पर होगी छत्तीसगढ़ में सहायक प्रोफेसरों की भर्ती

रायपुर। छत्तीसगढ़ शासन में सहायक प्राध्यापक पद पर मेगा भर्ती करने का निर्णय लिया है। छत्तीसगढ़ लोकसेवा आयोग ने 1386 पदों पर नियुक्ति के लिए विज्ञापन जारी कर दिया है। रिक्तियों को सीधी भर्ती व बैकलाग के हिसाब से भरा जाएगा। इसके लिए ऑनलाइन आवेदन चार फरवरी से पांच मार्च के बीच किए जा सकेंगे।
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने सत्ता संभालने के तत्काल बाद ही शिक्षकों की नियुक्ति करने का निर्देश दिया था। आयोग द्वारा जारी विज्ञापनों में अंग्रेजी के 130, भौतिक शास्त्र के 116, राजनीति शास्त्र के 59, हिंदी के 50, गृहविज्ञान के 9, वाणिज्य के 184, रसायन शास्त्र के 150, गणित के 99, अर्थशास्त्र के 61, इतिहास के 56, वनस्पति शास्त्र के 147, प्राणी शास्त्र के 125, भूगोल के 52, समाज शास्त्र के 36 सहित विभिन्न पदों के कुल 1384 पद शामिल हैं।
नियुक्ति के लिए घोषित रिक्तियों में नियमानुसार बैकलाग व आरक्षण भी शामिल है। अभ्यर्थी चार फरवरी से आनलाइन आवेदन करेंगे। लोकसेवा आयोग द्वारा जारी नियुक्ति को राज्य सरकार का बड़ा कदम है। इन नियुक्तियों के बाद उच्च शिक्षा में प्राध्यापकों की कमी काफी हद तक दूर हो जाएगी।

Related Articles

Back to top button