कांग्रेस पार्टी के वरिष्ठ नेता पीएल पुनिया ने रविवार को प्रधानमंत्री पद के लिए बड़ा बयान दिया है। पीएल पुनिया ने कहा कि जहां तक पीएम उम्मीदवार की बात है, तो क्या आज पद खाली है? चुनाव के बाद ही इस पर फैसला किया जाएगा।
उन्होंने आगे कहा कि लोकतांत्रिक तरीके का पालन किया जाएगा, हर कोई प्रधानमंत्री पद के लिए योग्य है। इसके अलावा उन्होंने भारतीय जनता पार्टी पर निशाना साधते हुए कहा कि वे (भाजपा) विपक्षी दलों की एकता को देखकर इस तरह की बयानबाजी कर रहे हैं।
2019 में होने वाले आम चुनावों में भारतीय जनता पार्टी को मात देने के लिए विपक्षी दल एकजुट गया है। लेकिन भारतीय जनता पार्टी के नेता विपक्ष के गठबंधन पर तंज कस रहे हैं।
ऐसी बयानबाजी भी हो रही है कि विपक्ष के पास प्रधानमंत्री पद के लिए चेहरा कौन होगा। फिलाहाल दोनों पक्ष और विपक्ष के नेताओं के बीच जुबानी जंग चल रही है।