छत्तीसगढ़
माओवादियों ने फेंके बैनर पोस्टर, 26 जनवरी को बताया काला दिवस…
मानपुर (राजनांदगाव): माओवादियों ने राजनांदगाव जिले के दूरस्थ अंचल मानपुर में एक बार फिर पोस्टर वार कर अपनी मैजूदगी और खतरनाक मंसूबों का अहसास दिलाया है. यहां मानपुर से कोराचा के बीच माओवादियों ने जगह जगह पेड़ों में लाल फरमानों से युक्त बैनर टांग रखे है वहीं सड़क में बड़ी संख्या में पोस्टर भी फेंके गए हैं.
बैनर-पोस्टर के जरिये माओवादियों ने आगामी 25 से 31 जनवरी तक समाधान के खिलाफ प्रचार अभियान चलाने व 31 जनवरी को भारत बंद का फरमान जारी किया है. यही नहीं 26 जनवरी को काला दिवस मनाने की भी अपील की गई है. वहीं भीमा कोरेगांव से संबंधित पर्चे भी यहाँ फेंके गए है.