छत्तीसगढ़राजनीती

पूर्व सीएम रमन सिंह ने भूपेश सरकार पर साधा निशाना

रायपुर | कांग्रेस सरकार पर निशाना साधते हुए पूर्व मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह ने कहा कि हमने बजट पूर्व विपक्ष के विधायकों से भी रायशुमारी की परंपरा की शुरुआत की थी | लेकिन इस सरकार ने नहीं बुलाया | विपक्ष से संवादहीनता की स्थिति है |
राजनैतिक रूप से ऐसा होना नहीं चाहिए |विपक्ष बजट में भागीदार बनना चाहती है | हम बजट पूर्व रायशुमारी में शामिल होना चाह रहे हैं | धान खरीदी की व्यवस्था पूरी तरह चरमरा गई है | प्रधानमंत्री से सीधी टकराव के मूड में ये सरकार है | पुराने बारदाने से खरीदी हो रही है |
पूरे छत्तीसगढ़ में विकास कार्य ठप्प पड़ गए हैं | हजारों करोड़ों के काम बंद करने के मूड में है सरकार | भीषण पलायन हो रही है | रोजगार के रास्ते बंद हो गए हैं |
नागरिक आपूर्ति निगम घोटाले में कथित तौर पर पूर्व सीएम रमन सिंह और उनकी धर्मपत्नी का नाम आने और आने वाले दिनों में शिकंजा कसने के आसार पर पूर्व सीएम रमन सिंह ने कहा-
पूरी जांच कर ले 15 सालों की किसी भी मामले में एक भी गड़बड़ी नहीं सामने आ सकती | हम सभी जांच के लिए तैयार हैं | षड्यंत्र पूर्वक राजनीति से प्रेरित कार्रवाई हो रही है |
बीजेपी के वरिष्ठ विधायक शिवरतन शर्मा ने कहा-
सारे झूठे आरोप लग रहे पूरी बीजेपी रमन सिंह के साथ है |एसआईटी का गठन ही गलत है |
पूर्व मंत्री अजय चंद्राकर का बयान-
षड्यंत्र पूर्व कार्रवाई हो रही सरकार रमन सिंह को व्यक्तिगत तौर पर टारगेट कर रही है | उन्हें फंसाने की कोशिश हो रही राजनीति से प्रेरित कार्रवाई हो रही बीजेपी रमन सिंह के साथ है | हम उनके लिए सड़क से सदन और न्यायपालिका तक लड़ेंगे |

Related Articles

Back to top button