छत्तीसगढ़
भुपेश सरकार मुख्यमंत्री तीर्थ दर्शन योजना बंद करने की तैयारी में
रायपुर। छत्तीसगढ़ में संचालित हो रही मुख्यमंत्री तीर्थ यात्रा योजना को बंद किए जाने की तैयारी है। इस योजना के लिए वित्तीय वर्ष 2018-19 के लिए बजट के प्रावधान नहीं किए गए हैं।
सीएम भूपेश बघेल ने महिला एवं बाल विकास मंत्री के साथ इस योजना के संबंध में चर्चा की। इस दौरान तय किया गया कि योजना पर नए सिरे से चर्चा की जाएगी। इसकी समीक्षा के बाद योजना को दोबारा शुरू किए जाने पर विचार होगा।
मंत्री टीएस सिंहदेव ने बताया कि योजना में कई तरह की खामियां हैं। इसकी फिर से समीक्षा की जाएगी इसके बाद ही यह योजना लागू कर सकेंगे। योजना को लेकर किसी भी प्रकार की आर्थिक समस्या नहीं है, लेकिन बहुत से पात्र लोग इसका सही तरीके से लाभ नहीं ले पा रहे हैं। इसे देखते हुए सरकार ने योजना को समीक्षा के बाद नए सिरे से लागू करने का निर्णय लिया है।