छत्तीसगढ़

सांसद लखनलाल साहू ने कहा – सिम्स में हुए घटना की जांच होनी चाहिए, इसका जिम्मेदार कौन ?

मंगलवार को सिम्स के वार्ड में हुई आग लगने की घटना के बाद आज बिलासपुर लोकसभा सांसद लखनलाल साहू ने मौके का जायजा लिया ।उन्होंने निरीक्षण के बाद अस्पताल के अधिकारियों से को जरूरी दिशा-निर्देश दिए।
सिम्स में एक बातचीत के दौरान सांसद लखनलाल साहू ने कहा कि आग लगने की घटना की जांच होनी चाहिए ।जिससे यह स्पष्ट हो सकेगा कि इसके पीछे जिम्मेदार कौन है जो भी जिम्मेदार पाया जाए उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।
एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि सिम्स जैसी संस्थान में बिजली की लचर व्यवस्था दुर्भाग्य जनक है। ऐसे संस्थान में बिजली व्यवस्था की लगातार निगरानी होनी चाहिए। इसमें चूक कहां हुई है यह जांच के बाद सामने आएगा।
यह पूछे जाने पर कि सिम्स के एक अधिकारी ने कहा कि वे मैनेजर है मालिक नहीं है इस पर भी सांसद ने कहा कि इसकी भी जांच होनी चाहिए की जिम्मेदारी किसकी बनती है। इसी तरह घटना के दौरान आहट तीन लोगों का ऑफ द रिकॉर्ड इलाज कराए जाने के मुद्दे पर भी सांसद लखनलाल साहू का कहना था कि यह गलत है और इसकी जांच होनी चाहिए।

Related Articles

Back to top button