अन्तर्राष्ट्रीय

नशे में धुत यात्री ने की विमान हाईजैक की कोशिश, घटना सोशल मीडिया में वायरल

मास्को/ शिन्हुआ। साइबेरियाई शहर सुरगुट से मॉस्को जा रहे एक रूसी विमान का अपहरण करने की कोशिश करने के मामले में एक यात्री को गिरफ्तार कर लिया गया। इस असफल कोशिश में हालांकि किसी भी यात्री या चालक दल के सदस्य को कोई नुकसान नहीं पहुंचा है। सोशल मीडिया पर इसका वीडियो वायरल हो गया है।
रूसी जांच समिति ने एक बयान में जानकारी दी कि इस मामले में एक यात्री को हिरासत में लिया गया है।
जांच समिति ने बताया कि शुरुआती खबरों के अनुसार एक उड़ान के दौरान नशे में धुत एक व्यक्ति ने कॉकपिट में जबर्दस्ती घुसने की कोशिश की और चालक दल से विमान का मार्ग बदलने की मांग करते हुए हथियार का इस्तेमाल करने की धमकी दी।
स्थानीय खबरों के अनुसार यात्री अफगानिस्तान जाना चाहता था, लेकिन अभी तक जांच समिति ने यात्री के वांछित गंतव्य की पुष्टि नहीं की है।
बयान में बताया गया कि विमान कमांडर ने सुरगुट से करीब 300 किलोमीटर दूर खांटे-मेन्सीयस्क में आपातकालीन लैंडिंग करने का निर्णय किया।
हिरासत में लिए गए व्यक्ति की पहचान सुरगुट के निवासी के रूप में की गई है। संपत्ति को नुकसान पहुंचाने का उसका आपराधिक रिकॉर्ड भी है। रूस की संघीय सुरक्षा सेवा मामले की जांच कर रही है।

Related Articles

Back to top button