छत्तीसगढ़
बालिका दिवस पर जागरूता अभियान किया गया
रायपुर। महिला बाल विकास विभाग ने गुरूवार को राष्ट्रीय बालिका दिवस पर एक दिवसीय जन जागरूकता अभिायान का अयोजन मरीन ड्राईव में किया गया।
इस अवसर पर महिला बाल विकास मंत्री ने अनिला भ्ोड़िया ने इस कार्यक्रम की शुरूवात की इसमें उन्होंने बताया कि आज के युग में लोगों को अपनी सोच को बदलना चाहिए , बेटी की उपेक्षा करना सहीं नही है बेटी की महत्ता को बताते हुए कहा कि बेटियों की भुमिका बहुत अहम रहती है आज बेटी तो कल किसी की पत्नि और बहु हो जाती है। प्रत्येक जिम्मेदारी उनकी बहुत अहम होती है इस पर वे बखुबी इसे निभाती है। इस मैाके पर बड़ी संख्या में स्कूली छात्र-छात्राएं मौजूद थ्ो जिन्होनें नृत्य व संगीत के माध्यम से मनमोहक प्रस्तुति की।