अन्तर्राष्ट्रीय

अमेरिका : बैंक में गोलीबारी, पाँच की मौत

पुलिस प्रमुख कार्ल होग्लुंड ने बताया कि कम से कम पांच लोगों की मौत हो गई है।

मियामी। दक्षिणी अमेरिका में फ्लोरिडा के सेब्रिंग स्थित एक बैंक में गुरुवार को एक बंदूकधारी ने पांच लोगों की हत्या कर दी। पुलिस प्रमुख कार्ल होग्लुंड ने बताया कि कम से कम पांच लोगों की मौत हो गई है।
हमलावर ने संवेदनहीनता के साथ लोगों की हत्या कर दी। कार्ल ने बताया कि कथित शूटर की पहचान सेब्रिंग के 21 वर्षीय निवासी के रूप में की गई है। उसे हिरासत में ले लिया गया है।
उन्होंने बताया कि हमले का मकसद स्पष्ट नहीं हो सका है और शूटिंग की जांच जारी है। सेंटर फॉर डिजीज कंट्रोल एंड प्रिवेंशन के अनुसार, अमेरिका में लगातार बड़े पैमाने पर गोलीबारी और अन्य बंदूक हिंसा की वजह से साल 2017 में लगभग 40,000 लोगों की मौत हुई थी।
मगर, इतने बड़े पैमाने पर यह समस्या होने के बावजूद इसका हल करने के लिए विधायी प्रयास नहीं किए गए हैं। नेशनल रायफल एसोसिएशन लॉबी और उसके समर्थकों द्वारा संघीय स्तर पर कठोर नियमों का विरोध किया जाता रहा है।

Related Articles

Back to top button