Watch Video : अखिल भारतीय महामंगला मुखी किन्नर सम्मलेन का आयोजन
10 राज्यों से 750 से अधिक किन्नरों ने लिया हिस्सा
रायपुर : 10 जनवरी से 25 जनवरी तक रायपुर शहर में गुरुनानक चौक के पास अखिल भारतीय महामंगला मुखी किन्नर सम्मलेन आयोजित किया गया, यह सम्मलेन रायपुर में 30 वर्षो से अधिक समय से हो रहा है
इस सम्मलेन में देश के लगभग 10 राज्यों से 750 से अधिक किन्नरों ने हिस्शा लिया इस आयोजन के मुख्य करता श्री आनंद नायडू जी रहे , नायडू जी के अनुसार इस सम्मलेन का इतिहास हाजी सलीम नायक से शुरू होता है,
जिन्होंने मुन्नी बाई को नागपुर से रायपुर में लाकर बसाया उनके निधन उपरांत उनके शिष्यों ने मुन्नी बाई के अधूरे सपने को पूरा करने के लिए सम्मलेन आयोजित करने लगे अब यह बाग़ डोर भूलो नायक और ज्योति नायक के हाथो में है ,
यह समाज गुरु शिष्य की परंपरा को निभाता है, रास्तो पर भीख नहीं मांगते ,गुरु की अवहेलना नहीं करते इस प्रकार यह लोग अपने समाज की निष्ठा को बनाये रखते है और हर साल सम्मेलनों के द्वारा अपने भाई – बहन और गुरु – शिष्य बनाते है