BREAKING: नान घोटाला मामले में सरकार ने कोर्ट में जमा 6 पेन ड्राइव मांगे
पूर्व में हुई जांच में कई खामियां, नए सिरे से जांच की जरूरत
रायपुर। नान घोटाले में सरकार ने अपनी जांच और तेज कर दी है. लिहाजा अब सरकार ने कोर्ट में जमा 6 पेन ड्राइव वापस मांगे हैं. सरकार की ओर से लोक अभियोजक सतीश वर्मा ने यह दलील दी है कि पूर्व में अब तक की जो जांच हुई है उसमें कई खामियां है.
लिहाजा नए सिरे से जांच के लिए जब्त पेन ड्राइव जरूरी है. इससे सरकार को नए तथ्य मिल सकते हैं. वहीं खबर यह भी कि इस मामले में एसआईटी की ओर से नान घोटाले से जुड़े 11 लोगों को पूछताछ के लिए नोटिस भेजी गई है.
आपको बता दे कि रमन सरकार के कार्यकाल में हुए 36 हजार करोड़ के नान घोटाले मामले की जांच नए सिर से नई सरकार कर रही है. इसके लिए भूपेश सरकार की ओर से ईओडब्लू आईजी एसआरपी कल्लूरी के नेतृत्व में एसआईटी गठित की है.
एसआईटी की ओर से मामले की जांच जारी है. वहीं कोर्ट में भी अब सरकार की ओर से जांच को लेकर जब्त सबूत मांगें जा रहे हैं. ताकि इस मामले की गहराई से जांच हो सके. इस मामले में अभी तक कई ऐसे राज जो बाहर नहीं आ सके हैं.
खास तौर पर वो लाल डायरी में लिखें गए नाम जिस पर अब तक संस्पेंस कायम है कि आखिर सीएम और सीएम मैडम है कौन?