छत्तीसगढ़

बिलासपुर : 30 लाख क़ीमत की 72 सोने की चूड़ियां जब्त , आरोपी गिरफ्तार

बिलासपुर । ट्रेन में सफर कर रहे एक शख्स के पास से सोने की चूड़ियों से भरा बैग आरपीएफ ने बरामद किया है। बैग में 72 नग सोने की चूड़ियां थी, जिसका वह कागजात नहीं दिखा पाया। सोने की अनुमानित कीमत 30 लाख रुपए आंकी गई है।
आरपीएफ से मिली जानकारी के अनुसार शोभित मुदालियर पिता जगन्नाथ मुदालियार (34) जबलपुर का रहने वाला है। सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए 26 जनवरी को बिलासपुर से झारसुगड़ा चलने वाली ट्रेन क्रमांक 12859/12906 में आरपीएफ ने छह सदस्यी टीम की तैनाती की थी।
टीम को चांपा-बिलासपुर के मध्य चैकिंग के दौरान एसी कोच में आरोपी शोभित मुदालियार के पास एक मध्यम साइज के बैग मिला। तलाशी में 72 नग सोने की चूड़ियां मिली, जिसकी अनुमानित कीमत 30 लाख रुपए आंकी गई।
आरपीएफ ने आरोपी से उक्त सोने की चूडिय़ां के कागजात मांगे, जिससे वह देने में असमर्थता जाहिर कर दी। टीम ने आगे की कार्रवाई के लिए आरोपी युवक को आग्रिम कार्रवाई के लिए थाने लेकर आई है।

Related Articles

Back to top button