न्यूजीलैंड के खिलाफ जीत के बाद कप्तान विराट कोहली ने दिया बयान
माउंट मौंगानुई। भारतीय कप्तान विराट कोहली ने गणतंत्र दिवस के दिन शनिवार को न्यूजीलैंड को दूसरे वनडे में 90 रन से हराने के बाद कहा कि टीम ने खेल के हर विभाग में संतुलित प्रदर्शन किया।
मैच के बाद भारतीय कप्तान ने कहा, आज के मैच में हमारी टीम की बल्लेबाजी बेहद संतुलित थी और हमने 324 रनों का एक अच्छा स्कोर बनाया, लेकिन यह ऐसा नहीं था, जिसे आप न्यूजीलैंड की बल्लेबाजी देखकर सहज महसूस करें, लेकिन संतुलित प्रदर्शन करना अच्छा था।
उन्होंने कहा, मैं ड्रिंक्स ब्रेक के बाद आक्रामक होकर खेलना चाहता था, मैंने प्रयास किया कि 30-40 ओवरों के बीच कड़ी मेहनत करके स्कोर को 340-350 के पास ले जाऊं, लेकिन मेरे आउट होने के बाद नया बल्लेबाज आया और जाहिर है कि उसे जमने में थोड़ा समय लगता है। हमें 15-20 रन ज्यादा बनाने की जरुरत है। यही वे चीजें हैं, जिनमें हमें विश्व कप से पहले देखना है और इनमें सुधार करना है।
विराट ने गेंदबाजों की सराहना करते हुए कहा, गेंदबाजों की सोच में बदलाव आया है। वे अब 40 रन पर बिना कोई विकेट लिए संतुष्ट नहीं रहते, बल्कि 60 के आसपास रन देकर तीन विकेट निकालने में विश्वास रखते हैं। यह सोच हमारे लिए महत्वपूर्ण है।