मिशन 65 के तहत भाजपा इस बार के चुनाव में जितने दांव पेंच का इस्तेमाल कर रही उसमें टेक्नीलॉजी एक बड़ा हथियार है। भाजपा ने पूरे प्रदेश में चुनाव प्रचार के लिए 65 हाइटेक रथ तैयार कराए हैं। सभी रथों में जीपीएस लगा है, जिससे पार्टी के कंट्रोल रूम में लगातार ज्ञात होते रहेगा कि रथ कहां कितने घंटे चला और हाल-फिलहाल कहां पर खड़ा है। जीपीएस सिस्टम को हैंडल करने दिल्ली से एक टीम राजधानी रायपुर आई है। ऐसा भी सिस्टम रखा जा रहा है जिन विधानसभा क्षेत्रों में भी डॉ. रमन सिंह की सभा होगी लोगों के मोबाइल पर सीधे कॉल जाएगा और कॉल अटेंड करने वाला मुख्यमंत्री का भाषण लाइव सुन सकेगा। कट्रोल रूम इतना अपडेट कर रखा गया है कि मोबाइल पर भेजे जा रहे प्रचार लिंक को कितने लोग ओपन कर रहे और कितने डाउनलोड कर रहे इस बात की खबर तक लगते रहेगी।
Related Articles

ननकीराम कंवर की शिकायत पर केंद्र ने गंभीरता से लिया एक्शन, खनिज न्यास मद में भ्रष्टाचार की होगी जांच
2 hours ago

गृहमंत्री के हस्तक्षेप के बाद पुलिस ने लिया एक्शन, ट्रांसपोर्टर संजय सिंह पर हमला करने वाले सभी आरोपी गिरफ्तार
4 hours ago
Check Also
Close