छत्तीसगढ़

कलेक्टर व SP का काम कैसा, CM भूपेश ने आज इन मुद्दों पर की समीक्षा

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की सभी कलेक्टरों और पुलिस अधीक्षक के साथ बैठक खत्म मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का बयान जो मूल काम आपके पास है वह करें किसी नामांतरण के लिए आपसी बटवारा के लिए यदि मुख्यमंत्री और मंत्री तक आना पड़े तो वह कलेक्टर की कमजोरी है जन समस्या निवारण शिविर ध्वस्त होने का कारण भी यही है|
डीएमएफ फंड को लेकर कहा यह पैसा जनता के उपयोग के लिए खर्च होना चाहिए किसी का चेहरा चमकाने के लिए नहीं|
मीसा बंदियों की पेंशन खत्म होने पर कहा कि ये कोई स्वतंत्रता संग्राम सेनानी नहीं है| हमारे राष्ट्रीय अध्यक्ष 3 फरवरी को बिहार जा रहे हैं मैं भी जा रहा हूं|
सभी आईएएस को अपनी संपत्ति बतानी होगी नियम है और नहीं देंगे तो कार्रवाई होगी|
रमन सिंह के ट्वीट पर भूपेश का पलटवार नान की जांच कांग्रेस सरकार ने नहीं कराई है उन्होंने कुछ शुरू की थी किसी अधिकारी के खिलाफ जांच होती है किसी ऑफिस में नहीं उन्होंने वहां की भी जांच करवाई है पैसा पकड़ा गया है रेड डलवाई गई है जो जांच हो रही है उस पर सहयोग करें कौन है सीएम सर और कौन है सीएम मैडम बताना चाहिए रमन सिंह पर साधा निशाना जिसका पैसा पकड़ा गया उसको तक गवाह बना लिया यह गलत है|
अंतागढ़ टेप कांड पर कहां यह भी कोई नया नहीं है अमित जोगी ने खुद शिकायत की थी आज तक जांच हुई नहीं है खुद ही शिकायत किया है अमित जोगी ने उसी की जांच चल रही है और आज तक क्यों कुछ नहीं कहा जो थाने में रिपोर्ट है उसी की जांच हो रही है|

Related Articles

Back to top button