छत्तीसगढ़

मनरेगा में 40 लाख का घोटाला, SDO और तीन SI समेत सात निलंबित

राजनांदगांव । मनरेगा में स्टापडेम व डब्ल्यूबीएम सड़क निर्माण समेत अन्य कार्यों में भ्रष्टाचार को लेकर डोंगरगढ़ उपसंभाग के एसडीओ एम. घोरमारे, एसई निखिलेश गैरारे, गरिमा चौहान, अनुपम चंद्राकर, संभागीय लेखाधिकारी विजय कुमार कौशल, वरिष्ठ लेखा लिपिक राजेंद्र प्रसाद श्रीवास्तव व सहायक ग्रेड तीन दीपक लाल हरिहारणो को निलंबित किया गया है।
वर्ष 2016-17 और 2017-18 में इस मामले में 12 सप्लायरों के काले कारनामे भी सामने आए हैं। इनके इशारे पर अफसरों और कर्मचारियों ने निविदा में तय रेट को बढ़ाकर सप्लायरों को फायदा पहुंचाया है। 40 लाख की हेराफेरी की गई है।
भू-जल संवर्धन के लिए जिला पंचायत राजनांदगांव ने मनरेगा के तहत 5.48 करोड़ की स्वीकृति दी थी। इसमें डोंगरगढ़ ब्लॉक के छह ग्राम पंचायतों छीपा, पलांदुर, डोड़की, सलटिकरी, ठाकुरटोला व कोलिहापुरी में 13 स्टापडेम निर्माण होना था। आरइएस ने मटेरियल सप्लाई की निविदा पूरी की।

Related Articles

Back to top button