छत्तीसगढ़

पांच दिवसीय व्यापार मेला का आगाज आज, कल आएंगे सीएम ।

छत्तीसगढ़ लघु सहायक उद्योग संघ के तत्वावधान में मनोरंजन से भरपूर मेले की तैयारी पूर्ण हो चुकी है

बिलासपुर। वह समय आ ही गया जिसका लोगों को साल भर बेसब्री से इंतजार रहता है। छत्तीसगढ़ लघु सहायक उद्योग संघ के तत्वावधान में शुक्रवार से पांच दिवसीय राष्ट्रीय उद्योग व्यापार मेला शुरू होगा। मनोरंजन से भरपूर मेले की तैयारी पूर्ण हो चुकी है।

पांच दिवसीय व्यापार मेला अन्य वर्षों की तुलना में ज्यादा आकर्षक व मनोरंजक होगा। मेले में छत्तीसगढ़ी व शास्त्रीय संगीत की प्रस्तुति होगी। मेले का उद्याटन दूसरे दिन शनिवार को राज्य के नए मुख्यमंत्री भूपेश करेंगे।इस बार मेला कई मायने में खास होगा।

इसमें मनोरंजन व खरीदी संबंधी सभी प्रकार चीजें एक ही जगह उपलब्ध होंग। यहां शहर व गांव के सभी लोग अपने परिवार के साथ मौजूद होंगे। मेले में बिना किसी शुल्क के टैटू लगवा सकेंगे। विज्ञान मंडल की प्रदर्शनी दर्शकों को लुभाएगी।

आकर्षक कठपुतली होंगे, जो यहां आए लोगों, विश्ोष कर बच्चों के साथ हाथ मिलाएंगे। मेले में महिलाओं के लिए रोजमरर्रा से लेकर सारे साजो-सामान किफायत दाम पर मौजूद होंगे। जैसे विभिन्न प्रकार के वस्त्र, घरेलू सामान, इलेक्ट्रानिक सामान। इसी तरह यहां अत्याधुनिक उपकरण मौजूद रहेंगे।

दूसरी ओर त्रिवेणी भवन के अंदर दिनभर चलने वाला सांस्कृतिक कार्यक्रम लोगों की थकान मिटाकर चेहरे पर प्रसन्नता लाएगा। मेले में बच्चे, युवा, बुजुर्ग सभी वर्गों का ध्यान रखा गया है।

Related Articles

Back to top button