छत्तीसगढ़

अमित जोगी पर एफआईआर हुई दर्ज

बिलासपुर। विधानसभा चुनाव के लिए प्रस्तुत नामांकन फॉर्म में अलग अलग जन्मतिथि दर्शाने एवं फर्जी दस्तावेज संलग्न करने के मामले में गौरेला पुलिस ने छत्तीसगढ़ जनता कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अमित जोगी के खिलाफ धारा 42० के तहत अपराध पंजीबद्ध किया है। भाजपा नेत्री समीरा पैकरा की रिपोर्ट पर अमित जोगी के खिलाफ जुर्म दर्ज किया गया है। अमित जोगी ने विधानसभा चुनाव के लिए प्रस्तुत दस्तावेजों में अलग-अलग जन्मतिथि दर्ज की थी। इसमें अलग-अलग जन्म स्थान बताते हुए इसके दस्तावेज भी संलग्न किए गए हैं।समीरा पैकरा ने इन दस्तावेजों को फर्जी बताते हुए रिपोर्ट दर्ज कराई है। पुलिस ने इस मामले में जुर्म दर्ज कर लिया है। गौरतलब है कि यह मामला हाई कोर्ट में चल रहा था 31 जनवरी को खारिज कर दिया गया था। कोर्ट ने अपने आदेश में कहा कि अमित जोगी का कार्यकाल समाप्त हो गया है। इस कारण से इस पर कोई भी आदेश पारित करने का औचित्य नहीं है। इसके साथ कोर्ट ने प्रस्तुत चुनाव याचिका को खारिज कर दिया है।
अमित जोगी ने दी प्रतिक्रिया : एफआईआर दर्ज मामले ने छजका के प्रदेशअध्यक्ष अमित जोगी ने इस पर अपनी प्रतिक्रिया भी दे दी कहा कि यह एफआईआर पुरी तरह हांस्यात्मक है,और कहा कि इसे सुप्रीम कोर्ट में जाना चाहिए चुंकि यह मामला हाईकोर्ट से खारिज हो चुका है यह भाजपा और कांग्रेस की चाल है जिसके वजह से यह एफआईआर हुई है।

Related Articles

Back to top button