साइकिल चलाना शरीर के साथ-साथ पर्यावरण के लिये लाभदायक-श्री महावर साइक्लोथॉन में साइकिल चलाकर लोगों ने दिया संदेश
बिलासपुर । साइकिल चलाना शरीर को स्वस्थ रखने के साथ-साथ पर्यावरण के लिए भी लाभदायक है। आज के समय में जब पेट्रोल-डीजल के दाम तेजी से बढ़ रहेहैं और इनके धुएं से पर्यावरण को बहुत नुकसान हो रहा है। साइकिल चलाकर हम इससमस्या का समाधान निकाल सकते हैं। संभागायुक्त टी. सी. महावर ने आज साइक्लोथान 2०19 कार्यक्रम में यह बात कही। ट्रैफिक समस्या, ईंधन खपत, बढ़ते प्रदूषण और स्वस्थ जीवन शैली की जरूरत कोदेखते हुए आज शहर के कई संगठनों ने मिलकर साइकल रैली ‘साइक्लोथॉन 2०19’ काआयोजन किया था। इसमें युवा, महिलाएं, बच्चे और बुजुर्ग सभी उत्साहपूर्वक शामिलहुए।कार्यक्रम में उपस्थित कलेक्टर डॉ. संजय अलंग ने कहा कि ये बहुत अच्छी पहल है।इससे लोगों को प्रेरणा मिलेगी कि लम्बी दूरी के लिए भी साइकिल का उपयोग होसकता है। जिला पंचायत की मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्रीमती फरिहा आलम सिद्दीकीने कहा कि इस कार्यक्रम से पूरे शहर को ऊर्ज़ा मिली है।सीएमडी कॉलेज मैदान से रविवार की सुबह सात बजे शुरू हुई यह रैली नगर के प्रमुखमार्गों से भ्रमण करते हुए वापस इसी मैदान पर पहुंची। साइकिल रैली का आयोजनध्रुवी फाउन्डेशन की स्वाति सिह, ऑल लेडीज स्पोर्ट्स लीग की डॉ. ज्योत्सनादुबे और अनेक संगठनों ने किया था।*कलेक्टर ने बुलाई एम्बुलेंस *साइकिल रैली में निकली एक छात्रा को चोट लगने के कारण वह गिर पड़ी। साथ चल रहे कलेक्टर डॉ. अलंग ने यह देखकर अपनी साइकिल रोकी और उसे उठाया। उन्होंन ेएम्बुलेंस बुलाकर छात्रा को अस्पताल भिजवाया।मताधिकार का
प्रयोग करने का आह्वान किया कमिश्नर कलेक्टर ने *कार्यक्रम में उपस्थित लोगों को संभागायुक्त महावर, कलेक्टर अलंग तथा जिला पंचायत की मुख्य कार्यपालन अधिकारी ी सिद्दीकी ने आगामी लोकसभाचुनाव में अपने मताधिकार का प्रयोग कर लोकतंत्र को मजबूत करने का आह्वान किया। महावर ने कहा कि एक जनवरी 2०19 को 18 वर्ष जिनकी आयु हो चुकी है उन्हें भी अपने मताधिकार का प्रयोग करना है। जिले व शहर के लोग भारत निर्वाचन आयोग के उद्देश्य के अनुसार शत-प्रतिशत मतदान का लक्ष्य पूरा करें। इस अवसर पर सीएमडी कॉलेज प्रशासनिक समिति के अध्यक्ष संजय दुबे सहित शहर के विभिन्न संगठनों के पदाधिकारी एवं गणमान्य नागरिक उपस्थित थे।