छत्तीसगढ़

एबीवी विवि में 15 तक एक लाख 63 हजार प्रवेश पत्र होंगे जारी

परीक्षा फार्म जमा करने आज अंतिम दिन

बिलासपुर। सत्र 2018-19 मुख्य परीक्षा का फार्म जमा करने 5 फरवरी अंतिम दिन है। इसकÞ बाद ऑनलाइन पोर्टल बंद हो जाएगा। परीक्षा विभाग का दावा है कि 15 फरवरी से पहले यूजी और पीजी छात्रों कÞ लगभग एक लाख 63 हजार प्रवेश पत्र वेबसाइट पर अपलोड कर दिए जाएंगे। इसकी तैयारी अंतिम चरण पर है। अटल बिहारी वाजपेयी विश्वविद्यालय से संबद्ध कॉलेजों में 1 मार्च से मुख्य परीक्षा शुरू होगी। एक पखवाड़ा पहले परीक्षा विभाग ·ातक, ·ातकोत्तर व डिप्लोमा पाठñक्रम की परीक्षा में शामिल होने वाले सभी परीक्षार्थियों का प्रवेश पत्र जारी हो जाएगा। परीक्षा विभाग ने परीक्षा फार्म भरने से वंचित छात्र-छात्राओं से कहा है कि वे किसी भी शर्त में पांच फरवरी तक अनिवार्य रुप से फार्म जमा कर दें। इसकÞ बाद कोई भी मौका नहीं मिलेगा। 25 जनवरी को फार्म भरने पहले अंतिम मौका दिया गया था, इसकÞ बाद भी कई छात्र वंचित हो गए। कुलपति की विशेष अनुमति से पांच फरवरी तक आखिरी मौका दिया गया है। दूसरी ओर परीक्षा की समय सारिणी को लेकर सीएमडी कॉलेज कÞ कई छात्रों ने आपत्ति दर्ज कराई है। उनका कहना है पीजीडीबीएम और एमकॉम का पेपर क्लैश हो रहा है। हालांकि किसी ने भी लिखित शिकायत नहीं की है।

Related Articles

Back to top button