देखे सीएम बघेल ने कैसे न्यूटन के गति तीसरे नियम से बताई बदले और बदलाव की अवधारणा
रायपुर। छत्तीसगढ़ की राजनीति में इन दिनों बदला और बदलाव, ये दो शब्द काफी चर्चा में हैं। सत्ताधारी कांग्रेस बदलाव की बात कर रही है और कई बड़े निर्णय ले रही है। इसके विपरीत सत्तापक्ष के कड़े निर्णयों को लेकर विपक्षी पार्टी भाजपा इसे बदले की राजनीति कह रही है। इन दो शब्दों को लेकर यहां राजनीतिक पार्टियों और नेताओं के बीच जोरदार ट्विट वार भी छिड़ा हुआ है। नान घोटाले की दोबारा जांच शुरू कराने, झीरम घाटी हमले की जांच एसआईटी से कराने सहित कई मामलों में कांग्रेस सरकार ने फिर से फाइलें खुलवाई हैं।
इन्हें लेकर भाजपा और पूर्व सीएम डॉ रमन सिंह का तर्क है कि इस तरह जांच कराकर कांग्रेस बदले की राजनीति कर रही है। उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ को कांग्रेस ने बदलापुर बना दिया है। डॉ रमन के इस तरह के ट्विट के जवाब में भूपेश पहले ही कह चुके हैं कि यह बदलापुर नहीं, बदलाव पुर की राजनीति है। अब इसी सिलसिले में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने एक और ट्विट किया है। भूपेश का कहना है कि भाजपाई किस बदले की बात कर रहे हैं, उन्होंने किया ही क्या है, वे बताएं कि क्यों वे खुद को किसी बात का दोषी मान रहे हैं।